इन्फोसिस (Infosys) ने टेमासेक (Temasek) के साथ तैयार किया संयुक्त उद्यम

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने सिंगापुर की निवेश फर्म टेमासेक (Temasek) के साथ संयुक्त उद्यम तैयार कर लिया है।

इन्फोसिस और टेमासेक के बीच इस संबंध में इसी वर्ष सितंबर में करार हुआ था। समझौते के तहत सिंगापुर में नयी संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जानी थी, जिसमें इन्फोसिस की 60% और टेमासेक की शेष 40% हिस्सेदारी हो। इसके जरिये इन्फोसिस दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने कदम मजबूती करेगी।
नयी कंपनी के बोर्ड में 5 सदस्य होंगे, जिनमें इन्फोसिस तीन अधिकारी नियुक्त करेगी। इस संयुक्त उद्यम से टेमासेक और इसके अन्य क्लाइंटों को क्लाउड, डेटा ऐंड एनालिटिक्स, साइबरसिक्योरिटी, डिजिटल एक्सपीरियंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में सॉल्युशंस की सुविधा मिलेगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 5.90 रुपये या 0.90% की गिरावट के साथ 650.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 754.95 रुपये और निचला स्तर 474.43 रुपये रहा है। इस समय की बाजार पूँजी 2,84,142.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)