2% से ज्यादा फिसला जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर

आज जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट दिख रही है।

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज का पायलंट संघ, नेशनल एविएटर्स गिल्ड, आज 20 नवंबर को कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन से बकाया वेतन के भुगतान के सिलसिले में वार्ता करने जा रहा है। साथ ही पायलट संघ ने कहा है कि यदि उनके बकाया वेतन का भुगतान 30 नवंबर तक नहीं किया गया तो वे अगले महीने से कामकाज रोक देंगे।
पिछली लगातार तीन तिमाहियों में जेट एयरवेज को घाटा हुआ है, जिससे यह अपने बहुत से कर्मियों का वेतन देने में चूक गयी। इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधकों सहित जेट एयरवेज के 1,600 पायलटों को सितंबर वेतन का केवल 50% ही दिया गया है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 323.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 308.10 रुपये पर खुल कर हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब 10.10 बजे विमानन कंपनी का शेयर 7.25 रुपये या 2.24% की गिरावट के साथ 315.75 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में जेट एयरवेज का शेयर 883.65 रुपये तक चढ़ा और 163.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)