विस्तार योजना को निदेशक मंडल की मंजूरी से चढ़ा एसीसी (ACC) का शेयर

सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) के शेयर भाव में आज 2.5% से ज्यादा की वृद्धि दिख रही है।

दरअसल एसीसी के निदेशक मंडल ने करीब 3,000 करोड़ रुपये की विस्तार योजनाओं के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।
योजना के तहत मध्य प्रदेश के अमेठा ग्रीनफील्ड एकीकृत सीमेंट संयंत्र की स्थापना की जायेगी, जबकि उत्तर प्रदेश के टिकरिया में स्थित मौजूदा पिसाई संयंत्र का विस्तार किया जायेगा।
इसके अलावा एसीसी की विस्तार योजना में झारखंड में 11 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले सीटें पिसाई संयंत्र का निर्माण भी शामिल है। इस समय एसीसी की वार्षिक क्षमता 3.341 करोड़ टन है। 2017 में कंपनी की उपयोगिता दर 79% रही थी।
इस खबर का एसीसी के शेयर पर अच्छा असर पड़ा है। बीएसई में एसीसी का शेयर 1,434.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,455.50 रुपये पर खुल कर 1,473.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 33.95 रुपये या 2.37% की मजबूती के साथ 1,468.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,856.00 रुपये और निचला स्तर 1,255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)