जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के नवंबर उत्पादन में 2% की बढ़ोतरी दर्ज

साल दर साल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के नवंबर क्रूड स्टील उत्पादन में 2% बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने नवंबर 2017 में 13.62 लाख टन के मुकाबले 2018 के समान महीने में 13.90 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 9.59 लाख टन से 5% घट कर 9.15 लाख टन रह गया, जबकि लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 2.99 लाख टन से 17% की वृद्धि के साथ 3.48 लाख टन रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील 13 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की हिस्सा है, जो स्टील, ऊर्जा, इन्फ्रा, सीमेंट आदि कारोबारों में सक्रीय है। 1.8 करोड़ टन वार्षिक क्षमता वाली जेएसडब्ल्यू स्टील देश की प्रमुख एकीकृत इस्पात कंपनी है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 50.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 51.00 रुपये पर खुला। आज शुरू से ही एनबीसीसी का शेयर मजबूत स्थिति में है। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.15 रुपये या 4.29% की मजबूती के साथ 52.30 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। इस भाव पर एनबीसीसी की बाजार पूँजी 9,414.00 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)