टाटा मोटर्स (Tata Motors) : टाटा टियागो (Tata Tiago) की 2 लाख से अधिक इकाइयाँ बिकीं

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा टियागो (Tata Tiago) ने बिक्री के मामले में 2 लाख इकाई का आँकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने करीब तीन साल की अवधि में 2 लाख से ज्यादा टियागो कारें बेची हैं। टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2016 में टाटा टियागो को बाजार में उतारा था। इसके बाद कंपनी ने टियागो को कई नये-नये वेरिएंट भी बाजार में उतारे।
टियागो का एएमटी मॉडल 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके तहत कंपनी ने एक्सजेडए और एक्सटीए दो मॉडल्स पेश किये थे। कंपनी ने 2019 भी टियागो का नया मॉडल लॉन्च किया है। गौरतलब है कि नये सुरक्षा नियमों के अनुसार अप्रैल 2019 से सभी कारों में एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अनिवार्य हो जायेगा। इसी को देखते हुए कंपनी ने टाटा टियागो के नये मॉडल में ये फीचर्स दे दिये हैं। नये सुरक्षा फीचर्स के अलावा कंपनी ने इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5.42 से 7.51 लाख रुपये है। टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 1.45 रुपये या 0.91% की वृद्धि के साथ 161.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,515.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 382.40 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)