शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, जेके टायर, बजाज हेल्थकेयर और वेदांत

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, जेके टायर, बजाज हेल्थकेयर और वेदांत शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव, मयूर लेदर प्रोडक्ट्स, मेटालिस्ट फोर्जिंग्स, रोलटैनर्स और सैंग फ्रॉयड लैब्स
एस्सेल प्रॉपैक - इंटर कॉर्पोरेट डिपॉजिट के बकाया के पुनर्भुगतान के लिए कंपनी को 40 करोड़ रुपये मिले।
ड्यूक ऑफशोर - कंपनी को देवू - टाटा प्रोजेक्ट्स से एक प्रतिष्ठित ठेका मिला।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 59,981 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बजाज हेल्थकेयर - बोर्ड ने मौजूदा एक इक्विटी शेयर के बदले एक इक्विटी शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
वेदांत - कंपनी आईबीसी प्रक्रिया के तहत एस्सार स्टील के लिए किसी भी संशोधित बोली को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में नहीं है।
मैजेस्को - अमेरिकन पब्लिक लाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी माजेस्को एलऐंडए और ग्रुप कोर सूट का चयन किया।
महाराष्ट्र सीमलेस - यूनाइटेड सीमलेस टैबुलार के अधिग्रहण के लिए कंपनी ने 477 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
जेके टायर - संजीव अग्रवाल को सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया।
यस बैंक - बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के लिए आरबीआई की जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि सेबी के नियमों का पूरी तरह से पालन करने के इरादे से रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"