मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

पेय उत्पाद कंपनी मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) ने एक नयी सहायक इकाई की स्थापना की है।

कंपनी ने 20 मार्च को मनपसंद प्रोडक्ट्स (Manpasand Products) का शुभारंभ किया, जो गुजरात के कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत है। उपभोज्य माल संबंधित उद्योग मनपसंद प्रोडक्ट्स ने अभी कारोबार शुरू नहीं किया है। इसकी अधिकृत और चुकता पूँजी दोनों 1-1 लाख रुपये है।
हालाँकि सकारात्मक खबर के बावजूद मनपसंद बेवरेजेज का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 118.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 118.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 113.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब सवा 10 बजे मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 3.55 रुपये या 3.00% की कमजोरी के साथ 114.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,311.74 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 458.75 रुपये और निचला स्तर 58.00 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि मनपसंद बेवरेजेज के पेय उत्पाद पोर्टफोलिओ में मैंगोसिप, फ्रूट्स अप, मनपसंद ओआरएस और ऑक्सि सिप शामिल हैं। इसका मैंगोसिप ब्रांड 2014 में भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला आम पेय उत्पाद था। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)