अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने ऑफर-फॉर-सेल के जरिये जुटाये 402 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये 402 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियमों को पूरा करने के लिए कंपनी के प्रमोटरों ने ओएफएस में 9.35 करोड़ शेयरों की बिक्री।
सेबी के नियमों के मुताबिक सूचीबद्ध कंपनियों को कम से कम 25% सार्वजनिक शेयरधारिता जरूरी है, जबकि अदाणी ग्रीन में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 80.90% थी। इसलिए कंपनी ने इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ओएफएस की पेशकश की। ओएफएस में शेयरों का भाव 43 रुपये रखा गया था।
ओएफएस के बाद अदाणी ग्रीन में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74.92% रह गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ग्रीन का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 43.50 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद यह कारोबार के दौरान 44.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 42.55 रुपये तक फिसला।
अंत में यह 0.55 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 42.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,717.44 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 77.60 रुपये और निचला स्तर 22.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)