शेयर मंथन में खोजें

वारबर्ग पिनकस, ब्लैकस्टोन और एपैक्स पार्टनर्स कर सकते हैं यस बैंक (Yes Bank) में निवेश

खबरों के अनुसार निजी इक्विटी निवेशक ब्लैकस्टोन ग्रुप (Blackstone Group), एपैक्स पार्टनर्स (Apax Partners) और वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) यस बैंक में 50 से 75 करोड़ डॉलर के बीच निवेश कर सकते हैं।

हालाँकि ये तीनों कंपनियाँ बैंक की इक्विटी में निवेश करने से पहले दबावग्रस्त ऋण खातों की जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं।
जानकारों का मानना है कि पूँजी निवेश से यस बैंक को निवेशकों का भरोसा बढ़ाने और भविष्य में होने वाले घाटों को सहन करने में सहायता मिलेगी। दरअसल बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बैलेंस शीट की सफाई कर रहे हैं, जिससे जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक को 1,506 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा सामने आया है।
यस बैंक की दबावग्रस्त संपत्तियों में आईएलऐंडएफएस की विशेष उद्देश्य इकाइयों (एसपीवी) में 2,600 करोड़ रुपये का एक्सपोजर शामिल है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 115.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 117.75 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 118.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.39% की वृद्धि के साथ 115.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 26,841.97
करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 113.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"