हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) करने जा रही है नये संयंत्र का शुभारंभ

देश की निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) ने महाराष्ट्र के शोलापुर में एक नया संयंत्र शुरू करने जा रही है।

यह एक मवेशी चारा इकाई है, जिसे हैटसन एग्रो ने मधुर पशु आहार (Madhur Pashu Aahar) से खरीदा था। प्रति दिन 100 टन की उत्पादन क्षमता की शुरुआत बुधवार 19 जून से की जायेगी। हालाँकि नये संयंत्र की शुरुआत की घोषणा और बाजार में मजबूती के बावजूद हैटसन एग्रो के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर 703.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 690.75 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में 684.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 19.00 रुपये या 2.70% की कमजोरी के साथ 684.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,408.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 802.55 रुपये और निचला स्तर 568.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)