शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एसीसी, सीएंट, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आरबीएल बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एसीसी, सीएंट, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आरबीएल बैंक शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, आरबीएल बैंक, डाबर इंडिया, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, इंटरग्लोब एविएशन, बंधन बैंक, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, भगेरिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, धानुका हाईटेक, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव, जेएम फाइनेंशियल, फिलिप्स कार्बन ब्लैक
एसीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 39.5% बढ़ कर 455.7 करोड़ रुपये रहा।
सीएंट - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 48.8% घट कर 90.5 करोड़ रुपये रह गया।
स्टरलाइट टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर तिमाही मुनाफा 14.4% घट कर 141.4 करोड़ रुपये रह गया।
सास्केन टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर सास्केन का तिमाही मुनाफा 15.3% घट कर 23.2 करोड़ रुपये रह गया।
रैलीज इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 54.74 करोड़ रुपये से बढ़ कर 67.76 करोड़ रुपये रहा।
हैटसन एग्रो - कंपनी का तिमाही मुनाफा 35.4% की बढ़ोतरी के साथ 51.2 करोड़ रुपये रहा।
एलऐंडटी इन्फोटेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफा 11.3% घट कर 355.7 करोड़ रुपये रह गया।
उत्तम गैल्वा स्टील - कंपनी अप्रैल-जून में 269.38 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
थर्मैक्स - थर्मैक्स को सरकारी कंपनी से 471 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने 17 जुलाई को ब्राबो रोबोटिक्स नामक सहायक कंपनी शुरू की है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)