3% बढ़ा एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) के मुनाफे में 3% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी का मुनाफा 197.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 203.9 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो जनवरी-मार्च तिमाही में रहे 191.5 करोड़ रुपये के मुकाबले एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का मुनाफा 3.2% बढ़ा।
वहीं साल दर साल आधार पर ही रुपये में कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,152.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 17% की बढ़ोतरी के साथ 1,347.5 करोड़ रुपये रही, जबकि डॉलर आमदनी 15% की वृद्धि के साथ 19.4 करोड़ डॉलर रही। 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का एबिट मार्जिन 230 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17.1% रहा।
तिमाही के दौरान एलऐंडटी टेक्नोलॉजी ने लाखों डॉलर के 7 ठेके हासिल किये। साथ ही कंपनी ने 2 करोड़ डॉलर से अधिक वाले दो, 1 करोड़ डॉलर से अधिक वाले 5 क्लाइंट जोड़े।
दूसरी तरफ बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को 55.25 रुपये या 3.33% की गिरावट के साथ 1,606.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,706.99 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,852.50 रुपये और निचला स्तर 1,254.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)