इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMart InterMESH) ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम स्तर

बुधवार को इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMart InterMESH) का शेयर बीएसई (BSE) पर उछाल भरते हुए 2,365 रुपये तक चला गया।

यह इस शेयर का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि अभी यह ऊपरी स्तरों से नीचे फिसला है और 9.37 बजे बीएसई पर इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर 251.15 रुपये या 12.03% की मजबूती के साथ 2,338.40 रुपये पर चल रहा है।
मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद शाम को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में इंडियामार्ट इंटरमेश ने बताया था कि कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 123.83% की बढ़ोतरी के साथ 62 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 23.47% की वृद्धि के साथ 181.50 करोड़ रुपये रही।
याद रहे कि इंडियामार्ट.कॉम (IndiaMart.com) की संचालक इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर 04 जुलाई 2019 को सूचीबद्ध हुआ था और उस दिन कंपनी के शेयर ने 973 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,180 रुपये पर शुरुआत की थी। तब से अब तक कंपनी का शेयर भाव लगभग दोगुना हो गया है। इंडियामार्ट.कॉम भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए सबसे बड़े ऑनलाइन लिस्टिंग प्लेटफार्मों में से एक है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)