आईआरबी इंफ्रा को एनएचएआई से आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का आंशिक भुगतान

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का आंशिक भुगतान हुआ है। कंपनी को यह आंशिक भुगतान नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई (NHAI) से मिला है।

 आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का आंशिक भुगतान हुआ है। कंपनी को यह आंशिक भुगतान नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई (NHAI) से मिला है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने जुलाई 2021 में आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीता था। यह आर्बिट्रेशन अवॉर्ड आईआरबी पठानकोट अमृतसर टोल रोड लिमिटेड (IPTRL) ने जीता था । यह आईआरबी InvIT फंड का स्पेशल परप्स व्हीकल (SPV) है। कंपनी को कंसेशन पीरियड में 518 दिनों का विस्तार मिला है। इसके अलावा 419 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मिला जिसमें ब्याज भी शामिल है। इसमें प्रोजेक्ट को पूरा होने में देरी होने के मामले में आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मिला है क्योंकि देरी कंपनी की ओर से नहीं हुई थी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का 75 फीसदी भुगतान का आदेश दिया है। कंपनी को यह आंशिक भुगतान आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स के निर्देश पर सरकारी एजेंसी को आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का 75 फीसदी भुगतान का आदेश मिला है। कंपनी को यह आर्बिट्रेशन अवॉर्ड बैंक गारंटी के बदले दिया जाना है।

(शेयर मंथन, 22 जून 2022)