अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital), एशियन पेंट्स (Asian Paints) के फ्यूचर खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने आज निफ्टी फ्यूचर के लिए 6170, 6230 और 6250 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,200 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,230-6,250 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,170 के स्तर के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली के दबाव में यह 6,130-6,100 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,100 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,300 कॉल पर और फिर 6,400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी के लिए 11,000 के स्तर पर कड़ी बाधा, जबकि 10,600 पर समर्थन है। 
 
अपोलो हॉस्पिटल खरीदें
कारोबारी इसे 960 के लक्ष्य के साथ 905-915 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 885 रखें। 
 
एशियन पेंट्स खरीदें
कारोबारी इसे 505 के लक्ष्य के साथ 483-487 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 475 रखें। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)