एसकेएस माइक्रो ने 1.25% ब्याज दर घटायी

एसकेएस माइक्रो ने आज अपने देनदारों को राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती करने की घोषणा कर दी है।

फाइनेंस कंपनी ने ब्याज दरों में 1.25% की कटौती करी है। पहले कंपनी की ब्याज दर 22% थी जो घटने के बाद 20.75% हो गयी है। नयी ब्याज दर 1 अक्टूबर से लागू होंगी। पिछले वर्ष अक्टूबर 2014 के बाद से यह लगातार तीसरी कटौती है जो कंपनी ने ब्याज दरों में की है। तीनों कटौतियों को मिला-कर कंपनी अब तक 3.8% ब्याज दर कम कर चुकी है।
बीएसई में आज इसका शेयर 384 के भाव पर खुला और दोपहर 1.20 पर 4.80 रुपये या 1.20% की बढ़त के साथ 397.10 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2015)