2016 में इन शेयरों पर रहेंगी निगाहें

आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने उन शेयरों की पहचान की है जिन पर 2016 में निगाह रखी जा सकती है।

ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि वर्ष 2016 सरकार द्वारा बुनियादी ढाँचे, खास कर सड़क और पारेषण क्षेत्र, में निवेश का वर्ष होगा। इसलिए ब्रोकिंग फर्म ने सड़क स्वामित्व कंपनियों (अशोका बिल्डकॉन), सड़क परियोजना3 से जुड़ी ईपीसी कंपनियों (केएनआर कंस्ट्रक्शन) और पारेषण स्वामित्व और ईपीसी कंपनियों (कईसी इंटरनेशनल) में खरीद बढ़ाने की सलाह दी है। पूँजीगत वस्तु क्षेत्र की कई कंपनियों की वृद्धि के लिए वैकल्पिक ऊर्जा निवेश सुचालक होगा, इसलिए इस क्षेत्र के लिए पुर्जों का निर्माण करने वाली और सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों (सांघवी मूवर्स) पर ध्यान दें। बुनियादी ढाँचे में निवेश सीमेंट कंपनियों (हीडेलबर्ग सीमेंट) को भी राहत देगा। निवेशकों को इन उच्च संभावना के क्षेत्रों के साथ उपभोक्ता क्षेत्र (बजाज कॉर्पोरेशन), फार्मास्युटिकल्स (सुवे फार्मा) और प्रौद्योगिकी (परसिस्टेंट सिस्टम्स) जैसे निम्न संभावना वाले क्षेत्रों का संतुलन बनाना चाहिए। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर, 2015)