गोदावरी पावर (Godawai power) ने छत्तीसगढ़ में शुरू किया व्यावसायिक परिचालन

गोदावरी पावर और इस्पात ने छत्तीसगढ़ लौह अयस्क खनन क्षेत्र से व्यावसायिक परिचालन शुरू कर दिया है।

इस परिचालन के साथ खनन क्षमता 7.05 लाख मीट्रीक टन से बढ़ कर 14.05 लाख मीट्रीक टन हो जायेगी। बीएसई में गोदावरी पावर इस्पात के शेयर सोमवार 66.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार 66.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 69.45 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 66.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.42 बजे कंपनी के शेयर 2.05 रुपये या 3.10% की बढ़त के साथ 68.10 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 216.38 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 48 रुपये रहा था। 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 128 रुपये रहा। वर्तमान में यह 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)