सोशल मीडिया से शेयरों में घोटाले पर सेबी का डंडा - जानें क्या है सही सलाह पाने का रास्ता

हाल में सेबी ने सोशल मीडिया के जरिये कुछ शेयरों को ऊपर चढ़ाने और मुनाफा कमा कर निकल जाने, यानी पंप ऐंड डंप का गोरखधंधा चलाने वालों पर कार्रवाई की है, जिसमें एक जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी का नाम भी सामने आया।

ऐसे यूट्यूब पंप ऐंड डंप घोटाले किस तरह होते हैं, और आप इनके चक्कर में फँसने से कैसे बच सकते हैं? देखें सेबी के नियमन (रेगुलेशन) पर खास नजर रखने वाली विशेषज्ञ सीएस कृति गोगरी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#SEBI #SocialMedia #Youtube #ShareScams #PumbAndDump#YoutubeShareScam #CSKrutiGogri #RajeevRanjanJha

(शेयर मंथन, 27 मार्च 2023)