Tube Investments of India Ltd Share : निवेश के लिए क्यों है विजय चोपड़ा की पहली पसंद

Expert Vijay Chopra : ये दक्षिण भारत में स्थित मजबूत आधार वाली और काफी अच्छी कंपनी है। इसका स्टॉक को आने वाले समय में 3600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। हालाँकि ये स्टॉक काफी चल चुका है, लेकिन इसमें अब भी मुझे काफी दम दिखता है।

इसकी वजह ये है कि कंपनी का आधार सशक्त है और इसकी कमाई भी बढ़िया है। ये सतत विकास वाली कंपनी है और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

(शेयर मंथन, 05 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)