Market Outlook : बाजार की चाल समझें ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन के साथ

शेयर बाजार में अगली चाल किधर, कहाँ लगायें पैसा? त्योहारों के मौसम में कैसी रहेगी बाजार की चाल? वैश्विक बाजारों का भारतीय बाजार पर कितना असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।

देखें ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 08 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)