बाजार फिर नये रिकॉर्ड पर, किन शेयरों में है ज्यादा दम? विजय चोपड़ा से बातचीत

शेयर बाजार ने आज सुबह खुलते ही फिर से नयी ऊँचाइयाँ छू ली हैं। सेंसेक्स-निफ्टी अब किन नये लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे? बाजार में कहाँ मिलेगी ज्यादा तेज चाल?

किन शेयरों में है दम, कहाँ भरोसा है कम? देखें इनॉक इंटरमीडियरीज के एमडी विजय चोपड़ा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)