ADF Foods Ltd Share Latest News : काफी करेक्‍ट हो चुका है स्‍टॉक, कर सकते हैं होल्‍ड

शर्मा शर्मा : मैं छोटी अवधि का कारोबारी हूँ। एडीएफ फड्स पर आपका क्‍या सुझाव है? मैंने इसे 235 रुपये के भाव पर खरीदा है।

Expert Sandeep Jain : ये कंपनी अमेरिकन ड्राईफ्रूट्स के नाम से थी और अच्‍छी कंपनी है। अब ये स्‍टॉक काफी करेक्‍ट हो चुका है और मुझे लगता है क‍ि आपको इसे होल्‍ड करना चाहिए। मुझे कंपनी में कोई दिक्‍कत नजर नहीं आ रही है। इनके पास काफी अच्‍छे ब्रांड हैं और आने वाले समय में अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है।

(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)