म्यूचुअल फंड महँगाई को पछाड़ने में निवेशकों का पसंदीदा माध्यम : यूटीआई के पेशोतन दस्तूर से बातचीत

महँगाई डायन को पछाड़ने में म्यूचुअल फंड किस तरह से भारत के अमृत काल (स्वतंत्रता के 75वें से 100वें वर्ष तक) में निवेशकों के लिए मददगार होंगे, इसे समझने के लिए यूटीआई के प्रेसिडेंट एवं सेल्स प्रमुख पेशोतन दस्तूर से बातचीत की निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने।

पेशोतन दस्तूर का कहना है कि अमृतकाल में म्यूचुअल फंड ही निवेशकों का सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प रहेंगे और साल 2030 तक ही म्यूचुअल फंडों के पास इकट्ठा कुल निवेश बढ़ कर 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच जायेगा।

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)