2024-25 में इक्विटी से कहाँ बनेगा पैसा? जानें बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सुरेश सोनी की राय

नये कारोबारी साल 2024-25 में इक्विटी और ऋण (डेट) बाजारों में निवेशकों के लिए कहाँ किस तरह के अवसर दिख रहे हैं? क्या इस समय मिडकैप-स्मॉलकैप ज्यादा जोखिम भरे हैं, क्या अभी लार्जकैप की तरफ झुकाव ज्यादा रखना चाहिए? बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की अभी क्या है निवेश रणनीति?

ब्याज दरें कब से घटने लगेंगी, और डेट फंडों में आने वाला समय कैसा रहेगा? इन सब पहलुओं को समझने के लिए देखें बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ सुरेश सोनी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)