निफ्टी शेयरों में वैल्यू की खोज : nippon india nifty 50 value 20 index fund

निप्पॉन इंडिया निफ्टी 50 वैल्यू 20 इंडेक्स फंड एक ऐसा पैसिव फंड है, जो निफ्टी 50 में शामिल देश की 50 सबसे दिग्गज कंपनियों के बीच में से उचित मूल्य या वैल्यू की खोज करता है और वैसी चुनी हुई 20 कंपनियों में निवेश करता है।

इस फंड के उद्देश्यों और निवेश के तरीके को समझने के लिए देखें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सेल्स हेड - ईटीएफ हरदमन सेठ से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 10 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)