लॉजिस्टिक सेक्टर में अंबरीश बालिगा को क्या पसंद?

महेश वी वी : भारत में लॉजिस्टिक्स सेक्टर का क्या भविष्य है? पश्चिमी और पूर्वी कॉरोडोर पूरी होने वाले हैं, माल ढुलाई गलियारा पूरा होने का सबसे ज्यादा फायदा किन शेयरों को होगा?

Expert Ambreesh Baliga: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में समग्र रूप से काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है। लेकिन कंपनी विशेष में समस्या ये है कि काफी सारी छोटी कंपनियाँ आईपीओ लेकर आयी हैं और अब वो बड़ी बन गयी हैं, इसकी वजह से पूरी बाजार में मार्जिन पर दबाव आ रहा जो कुछ हद तक नकारात्मक है। अधिक जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा के साथ निवश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 17 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)