एमएसएमई (MSME) उबरने लगे कोविड की मार से : यूग्रो कैपिटल (Ugro Capital) रिपोर्ट

यूग्रो कैपिटल और डन ब्रैडस्ट्रीट की ताजा रिपोर्ट ‘एमएसएमई संपर्क’ बता रही है कि एमएसएमई अब कोविड के असर से उबर रहे हैं और अच्छी दर से वृद्धि की ओर बढ़ने लगे हैं।

इस रिपोर्ट में एमएसएमई क्षेत्र के बारे में सामने आयी मुख्य बातों पर देखें यूग्रो कैपिटल की वरिष्ठ अर्थशास्त्री ऋतु प्रकाश सिंह से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)