Bajaj Housing Finance Ltd Share Latest News: स्टॉक के भाव में कब आएगी तेजी?

आरपीएस : बजाज हाउसिंग फाइनेंस मौजूदा भाव पर खरीदना कैसा रहेगा?

Expert Shomesh Kumar: ये स्टॉक 3 गुना प्राइस टू बुक पर आया है। ये स्टॉक 6 गुना प्राइस टू बुक के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसमें ज्यादा गिरावट न आये तब भी इसमें बहुत पैसा नहीं बनेगा। यानी स्टॉक में आपको मन चाहा रिटर्न नहीं मिलेगा और ये लंबे कंसोलिडेशन में भी रह सकता है। मेरा मानना है कि इतने महँगे मूल्यांकन पर स्टॉक से दूर ही रहना चाहिए। इसे कंसोलिडेट करने देना चाहिए और थोड़े और आँकड़े आने का इंतजार करना चाहिए।

(शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)