Stock Recommendations For Long Term: ये स्टॉक्स हैं मयूरेश जोशी को खास पसंद, जानें वजह

Expert Mayuresh Joshi: ऑटो और उससे संबद्ध (एंसिलरी) क्षेत्र में मूल्यांकन काफी खिंचे हुए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकती है। मगर ऑटो एंसिलरी क्षेत्र के चुनिंदा सटॉक देखे जा सकते हैं।

इसके अलावा चुनिंदा आईटी कंपनियों के स्टॉक में पैसा लगाने के लिए स्थिति बनती हुई लग रही है। मुझे लगता है कि निकट समय में छोटी अवधि के नजरिये से इन क्षेत्रों में पैसा लगाया जा सकता है।

(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)