वर्ष 2025 में कितना चमकेंगे Gold And Silver ! नये साल का नजरिया - अनुज गुप्ता से बातचीत

वर्ष 2024 सोने की कीमतों के लिए काफी अच्छा रहा है और इसमें 28% से ज्यादा की बढ़त अब तक दिखी है। अब वर्ष 2025 सोने के लिए कैसा रहने की आशा है?

प्रस्तुत है एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रोडक्ट हेड (कमोडिटी-करेंसी) अनुज गुप्ता से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)