इस वर्ष के लिए एबी कैपिटल शेयर विश्लेषण और विशेषज्ञ की राय क्या है? निवेश करना अवसर है या जोखिम

आदित्य बिड़ला कैपिटल (AB Capital) का मौजूदा स्तर पर स्टॉक काफी तेजी से ऊपर आया है और वैल्यूएशन की स्थिति थोड़ी stretched दिखाई देती है। सामान्यतः 2 से 2.5 गुना प्राइस-टू-बुक को वैल्यूएशन का आरामदायक जोन माना जाता है। यानी 225-250 रुपये के दायरे में यह स्टॉक एक अच्छा एक्यूम्युलेशन जोन हो सकता है। एक निवेशक का सवाल है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल (AB Capital) को लेकर। उन्होंने लगभग 3 लाख रुपये का निवेश 248 रुपये के भाव पर किया है और उनका नजरिया 3-4 साल का है। 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि बीते दो सालों में कंपनी ने राजस्व और मुनाफे दोनों में लगातार बढ़ोतरी की है। उदाहरण के लिए, सालाना रेवेन्यू 30,000 करोड़ से बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसका मतलब है कि मूलभूत रूप से कंपनी मजबूत है और एनबीएफसी व इंश्योरेंस बिज़नेस जैसे क्षेत्रों में अच्छी पकड़ रखती है। हालांकि, मार्च तिमाही में अक्सर बिक्री घटने का रुझान दिखाई देता है क्योंकि अधिकतर लक्ष्य पिछले महीनों में पूरे कर लिए जाते हैं। इसके बावजूद वार्षिक ग्रोथ रेट स्थिर है।

तकनीकी दृष्टिकोण से देखें तो 240 रुपये के आसपास स्टॉक ने मजबूत सपोर्ट बनाया है। 300 रुपये के ऊपर थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि वहां से आगे का मूवमेंट कुछ समय के लिए सीमित हो सकता है। फिर भी, 15% सालाना ग्रोथ की संभावना बनी हुई है और दीर्घकालिक निवेशक धैर्य रखें तो 3-4 साल में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।


(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)