दत्ताराज देवीदास नाइक जानना चाहते हैं कि उन्हें हिंदुस्तान जिंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार में तेजी और मंदी दोनों ही स्थितियों में निवेशक अक्सर ब्रेकआउट के स्तर को लेकर उत्साहित रहते हैं। स्टॉप लॉस लगाने का मतलब सिर्फ़ नुकसान से बचना नहीं है, बल्कि अपने पूंजी को सुरक्षित रखना भी है। जब भी स्टॉक ऊपर चढ़ता है तो निवेशक को ट्रेलिंग स्टॉप लॉस (Trailing Stop Loss) के साथ चलना चाहिए ताकि अचानक गिरावट आने पर बड़ा नुकसान न हो। स्टॉक का नया हायर-लो (Higher Low) बनना यह दर्शाता है कि ट्रेंड अभी भी मजबूत है। लेकिन बाजार में कभी भी स्टॉप लॉस ट्रिगर हो सकता है, इसलिए निवेशक को तैयार रहना चाहिए। अगर स्टॉक का स्ट्रक्चर मजबूत है और निवेशक अनुशासन के साथ स्टॉप लॉस का पालन करते हैं, तो ब्रेकआउट के बाद अच्छे रिटर्न की संभावना रहती है। लेकिन हर समय सावधानी, रिस्क मैनेजमेंट और स्पष्ट रणनीति बनाए रखना बेहद जरूरी है।
(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)