विशेषज्ञ से जानें एडलवाइस फाइनेंशियल के शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अंकुर हांडिक जानना चाहते हैं कि उन्हें एडलवाइस फाइनेंशियल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाएँ निवेशकों के लिए हमेशा चर्चा का विषय रही हैं। क्रेडिट विस्तार (Credit Expansion) की संभावनाएँ मौजूद हैं, लेकिन इसके लिए कंपनी की मूल्यांकन स्थिति (Valuation) पर ध्यान देना जरूरी है। एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश करना दीर्घकालिक दृष्टिकोण से किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मूल्यांकन, ग्रोथ ट्रेंड और व्यवसाय के फोकस एरिया का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना आवश्यक है। निवेशकों को उच्च वॉलेटिलिटी और संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेना चाहिए।


(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)