क्या बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है?

अनुभव कुमार जानना चाहते हैं कि उन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने कम से कम 5 साल के लिए निवेश की योजना बनाई है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसमें सावधानी की जरूरत है। एनबीएफसी और बैंकों के नेटवर्क वैल्यू और रिजर्व बढ़ने पर ही इनके प्रदर्शन में स्थायी सुधार दिखेगा। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां इस समय समेकन (consolidation) के दौर से गुज़र रही हैं। लंबी अवधि में यह क्षेत्र अच्छा माना जाता है, लेकिन निकट भविष्य में कोई बड़ा ट्रिगर न होने से बाज़ार में फिलहाल नकारात्मक धारणा बनी हुई है। लंबी अवधि में हाउसिंग फ़ाइनेंस एक मज़बूत श्रेणी बनी रह सकती है। जैसे-जैसे लोगों की आय और कर्ज चुकाने की क्षमता बढ़ेगी, अगले 12-18 महीनों में यह क्षेत्र फिर से गति पकड़ सकता है। अगर कंपनी की एसेट बेस बढ़ती है तो विकास दर में सुधार आएगा और स्थायी ग्रोथ 30-40% के आसपास पहुंच सकती है। लेकिन अभी के स्तर पर निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और दीर्घकालिक सोच के साथ ही कदम उठाना चाहिए, क्योंकि मौजूदा वैल्यूएशन भविष्य में बहुत अधिक रिटर्न नहीं दे सकता।


(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)