मोहित यादव जानना चाहते हैं कि उन्हें वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह देखा गया कि कंपनी के ताजा नतीजे (results) जारी हो चुके हैं और उनमें ग्रोथ अच्छी दिख रही है। कंपनी की बिक्री (Sales) और मुनाफ़ा (Profit) दोनों में सुधार देखने को मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी का मौजूदा प्रदर्शन स्थिर और सकारात्मक दिशा में है। वर्ल्ड ट्रांसफॉर्मर्स (WTM) वर्तमान समय में एक संतुलित निवेश अवसर प्रतीत होता है। इसमें फंडामेंटल स्ट्रेंथ, तकनीकी सपोर्ट और ग्रोथ की संभावना तीनों मौजूद हैं। हालांकि, निवेशकों को सावधानीपूर्वक अपने जोखिम की क्षमता के अनुसार निर्णय लेना चाहिए और हर निवेश से पहले अपना स्वयं का रिसर्च करना जरूरी है।
(शेयर मंथन, 12 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)