क्यों BFSI सेक्टर निवेशकों के लिए बन रहा है सबसे बड़ा गेमचेंजर?

भारत में आज लगभग 80 करोड़ पैन कार्ड हैं, लेकिन कैपिटल मार्केट में निवेश करने वाले लोग सिर्फ करीब 11 करोड़ हैं। इसी तरह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में केवल 5.4 करोड़ यूनिक निवेशक हैं।

बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड मैनेजर नीलेश जेठानी हैं, जो पहले से ही बैंक ऑफ इंडिया मल्टीकैप फंड के इक्विटी हिस्से और बैंक ऑफ इंडिया लार्ज कैप फंड के को-फंड मैनेजर हैं। यह फंड ऐसे समय में लॉन्च हुआ है जब बीएफएसआई (BFSI) सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार की धुरी बना हुआ है और कुल मार्केट कैप का लगभग एक-तिहाई हिस्सा इसी सेक्टर से आता है। डिमॉनेटाइजेशन के बाद भारत में फिनटेक कंपनियों का तेज़ उभार देखने को मिला। इन कंपनियों ने डिजिटल पेमेंट के जरिए करोड़ों ग्राहकों को जोड़ा। अब वही कंपनियां अपने कस्टमर बेस का इस्तेमाल कर ब्रोकिंग, इंश्योरेंस, वेल्थ मैनेजमेंट और लोन जैसे प्रोडक्ट्स क्रॉस-सेल कर रही हैं। भले ही कुछ फिनटेक कंपनियां अभी मुनाफे में न हों, लेकिन जैसे-जैसे स्केल और ऑपरेटिंग लेवरेज बढ़ेगा, आने वाले वर्षों में यही कंपनियां निवेशकों के लिए बड़ी वैल्यू क्रिएशन कर सकती हैं।

भारत में आज लगभग 80 करोड़ पैन कार्ड हैं, लेकिन कैपिटल मार्केट में निवेश करने वाले लोग सिर्फ करीब 11 करोड़ हैं। इसी तरह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में केवल 5.4 करोड़ यूनिक निवेशक हैं। ये आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच अभी भी सीमित है। जैसे-जैसे वित्तीय जागरूकता बढ़ेगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मजबूत होंगे, BFSI सेक्टर के लिए ग्रोथ की संभावनाएं और ज्यादा खुलेंगी।

क्यों BFSI सेक्टर ने GDP से ज्यादा रिटर्न दिये

पिछले 20 वर्षों में भारत की जीडीपी करीब 10 गुना बढ़ी, लेकिन इसी दौरान BFSI सेक्टर का मार्केट कैप लगभग 50 गुना बढ़ गया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह सेक्टर “लेवरेज्ड प्ले” है। बैंक और फाइनेंशियल संस्थान अपनी सीमित इक्विटी के आधार पर कई गुना ज्यादा लोन और निवेश कर सकते हैं। जब अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो उसका असर इस सेक्टर पर कई गुना होकर दिखाई देता है, जिससे निवेशकों को लंबी अवधि में असाधारण रिटर्न मिलते हैं।


(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)