सोना के बाजार में इस समय जो हलचल दिख रही है। वह निवेशकों के लिए जितनी आकर्षक है, उतनी ही जोखिम भरी भी है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि सोने की बात करें तो वहां भी भाव अपने साइकिल टारगेट्स के काफी करीब पहुंच चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 4600 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि एमसीएक्स पर यह 1.42 से 1.43 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है। मौजूदा स्तरों से सोने में 10% से ज्यादा का अपसाइड सीमित ही दिखता है। 4500 से 5000 डॉलर के जो साइकिल टारगेट माने जा रहे थे, उनके करीब पहुंचने के बाद बाजार में दबाव और करेक्शन की आशंका बढ़ जाती है।
सोना और चांदी दोनों ही इस समय तेजी के अंतिम चरण में नजर आ रहे हैं। ट्रेन भले ही अभी चल रही हो, लेकिन आउटर सिग्नल पास आ चुका है। निवेशकों के लिए यह समय उत्साह से ज्यादा अनुशासन और सावधानी का है। तेजी का सम्मान करते हुए, जोखिम को समझना और सुरक्षा के उपाय अपनाना ही इस दौर में सबसे समझदारी भरा कदम होगा।
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)