हुंडई ने नई 'वेन्यू' की बुकिंग शुरू की

हुंडई ने अपने नई 'वेन्यू' के लिए बुकिंग खोलने का ऐलान किया है। 'वेन्यू' कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) का नया संस्करण है।

इस गाड़ी के महीने के अंत में बाजार में आने की उम्मीद है। ग्राहक अपने नए 'वेन्यू' की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के डीलरशिप के पास 21000 रुपए का भुगतान कर गाड़ी की बुकिंग की जा सकती है। नए गाड़ी की बुकिंग ऑनलाइन भी की जा सकती है। आपको बता दें कि वेन्यू भारत में 2019 में बाजार में आया था तब से इसकी सफलता लगातार जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्राहक इस नई गाड़ी को लेकर रोमांचित हैं। ग्राहकों को इसका भविष्य से जुड़ा डिजाइन, उन्नत तकनीक और दमदार प्रदर्शन काफी आकर्षित करता है। हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स,मार्केटिंग,सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि नए वेन्यू के जरिए बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए तैयार हैं। वेन्यू का नया मॉडल तकनीक के मामले में सबसे पहली बार ग्राहकों को एक अतुलनीय अनुभव देने के लिए तैयार है। गर्ग के मुताबिक, हमें भरोसा है कि नया मॉडल बहुत ही मजबूत ब्रांड की विरासत पर बना है। साथ ही यह ग्राहकों के एसयूवी की खुशी को बढ़ाने वाला है। नए 'वेन्यू' में ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। साथ ही ग्राहक इस गाड़ी को अपनी सुविधा के हिसाब से घर से भी नियंत्रण कर सकते हैं। इस नए वेन्यू में ग्राहक कई तरह के सुविधा यानी फंक्शन को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें एलेक्सा (Alexa) और गूगल वॉइस असिस्टेंट के जरिए ग्राहक होम टू कार (H2C) के दौरान गाड़ी की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को वॉइस सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है। इसमें अंग्रेजी और हिंदी भाषा का विकल्प दिया गया है। होम टू कार के जरिए ग्राहक रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल,रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हीकल स्टैट्स जैसे फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मॉडल 5 संस्करण (वैरिएंट) मल्टीपल पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

(शेयर मंथन 04 जून, 2022)