आईसीआईसीआई बैंक : लाभ 11.8% बढ़ा

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का लाभ 11.8% बढ़ कर 3,030 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में लाभ 2,709 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 4,656.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.8% बढ़ कर 5,252 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.68% से बढ़ कर 3.77% और नेट एनपीए 1.58% से बढ़ कर 1.65% रहा है। तिमाही आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.54% से घट कर 3.52% रहा और प्रोविजनिंग 955 करोड़ रुपये से घट कर 942.2 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 271.45 रुपये की बंदी के मुकाबले आज शुक्रवार को 272.25 रुपये पर खुले और दोपहर करीब दो बजे इसमें 2.05 रुपये (0.76%)) की बढ़त के साथ 273.50 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर, 2015)