आरबीआई (RBI) ने चार पीएसयू बैंकों पर लगाया 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

आरबीआई (RBI) ने चार सरकारी बैंकों (PSU Bank) पर कुल 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन न करने, अन्य बैंकों से जानकारी साझा करने, खातों के पुनर्गठन सहित अन्य मुद्दों को लेकर इन बैंकों पर ये जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि केंद्रीय बैंक ने कॉर्पोरेशन बैंक पर 2 करोड़ रुपये, जबकि बाकी तीनों बैंकों पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि एक ही हफ्ते में आरबीआई द्वारा कॉर्पोरेशन बैंक पर दूसरी बार जुर्माना लगाया गया है। बीते शुक्रवार को आरबीआई ने बैंक पर आदान-प्रदान की निगरानी में कुछ खामियों के कारण 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। तब आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर भी 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
बीएसई में करीब 12 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 0.71% की कमजोरी है, जबकि कॉर्पोरेशन बैंक 2.06% मजबूत है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में 0.34% और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 0.65% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)