शेयर मंथन में खोजें

आरबीआई पॉलिसी से बाजार को नहीं मिला सहारा, लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद

वैश्विक बाजारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 60 अंकों की मजबूती के साथ खुला।

 वैश्विक बाजारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 60 अंकों की मजबूती के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई, हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और बाजार लाल निशान में फिसल गया। आरबीआई पॉलिसी में 0.50% रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी दिखी, लेकिन यह बाजार बंद होने तक टिक नहीं सकी। निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,293 का निचला स्तर जबकि 16,514 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,683 का निचला स्तर जबकि 55,424 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,832 का निचला स्तर जबकि 35,450 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से करीब 60 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 115 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 215 अंक या 0.39% गिर कर 54,892, निफ्टी 50 (Nifty 50) 60 अंक या 0.37% गिर कर 16,356 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 50 अंक या 0.14% गिरकर साथ 34,946 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.21%, आईटीसी (ITC) 2.19%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.76% और बजाज ऑटो 1.04% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेययरों में गुजरात गैस 7.03%, जीएनएफसी (GNFC) 5.58% और बलरामपुर चीनी में 3.53% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं दीपक नाइट्राइट में 4.84% तक का नुकसान देखा गया। इसकी वजह DISH यानी डायरेक्टर्स ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ और गुजरात सरकार से नंदेसरी इकाई बंद करने का नोटिस मिला। आपको बता दें कि इस इकाई में 2 जून को आग लगी थी।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचओईसी (HOEC) रहा जिसमें 7.42% तक की तेजी देखी गई। इसकी वजह मुंबई ऑफशोर ब्लॉक से ऑयल का उत्पादन गैस की बिक्री शुरू करना रहा। वहीं आरबीआई की ओर से पॉलिसी में को-ऑपरेटिव बैंकों के घरों के लिए कर्ज देने की सीमा में बढ़ोतरी के ऐलान से मैक्रोटेक डेवलपर्स में 5.07% तक की तेजी देखी गई। वहीं आरबीआई पॉलिसी में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीई (UPI) से जोड़ने के फैसले से एसबीआई कार्ड में 2.65% तक की तेजी देखने को मिली। उतार-चढ़ाव वाले बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 1.70%, टाटा स्टील 1.71%, ग्लेनमार्क फार्मा 4.03% और डालमिया भारत 2.58% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा एमआरपीएल (MRPL) में तेजी आज भी देखने को मिली और यह 9.11% तक की तेजी देखी गई। वहीं पीएनबी हाउसिंग में करीब 4.59% की तेजी देखी गई। इसकी वजह PNB हाउसिंग के राइट्स इश्यू में PNB को 500 करोड़ रुपए निवेश को आरबीआई से मंजूरी मिलना रहा। आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में रेडिको खेतान 3.71%, टीसीआई एक्सप्रेस 3.76% तक चढ़ कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 08 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"