डॉव जोंस (Dow Jones) में 25 अंकों की गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी का क्रम बुधवार को भी जारी रहा।
निवेशक फेडरल रिजर्व के बांड खरीद कार्यक्रम के भविष्य के बारे में कयास लगाने के साथ ही साथ विरोधाभासी आर्थिक रिपोर्टों का आकलन करते रहे। ऐसे में दिन के कारोबार के आखिर में डॉव जोंस 24.85 अंक यानी 0.2% फिसल कर 15,889.77 पर रहा। एसऐंडपी 500 सूचकांक 2.34 अंकों यानी 0.1% की गिरावट के साथ 1,792.81 पर बंद हुआ। हालाँकि नैस्डैक कंपोजिट 0.80 अंक यानी 0.02% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 4,038 पर रहा। 
साल 2013 में डॉव जोंस अब तक 21.3%, एसऐंडपी 500 अब तक 25.7% और नैस्डैक कंपोजिट 33.7% चढ़ चुके हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2013)