पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर उछले

शेयर बाजार में पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 66 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:37 बजे यह 7.68% की मजबूती के साथ 64.50 रुपये पर है। 

गौरतल है कि तुर्की की लाइमेक (Limak) और बीएचईएल (BHEL) के साथ पटेल इंजीनियरिंग के कंसोर्टियम ने देश की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर परियोजना हासिल कर ली है। इस कंसोर्टियम को  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 1000 मेगावॉट हाइड्रोपावर परियोजना स्थापित करने का ठेका मिला है, जिसे 66 महीनों में पूरा किया जाना है।
इसके अलावा पटेल इंजीनियरिंग को 1,110 करोड़ रुपये का एक अन्य ठेका भी मिला है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2014)