वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 638 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12 बजे यह 5.40% की बढ़त के साथ 619.85 रुपये पर है। 

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 120% बढ़ कर 22 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 10 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 66% बढ़ कर 589 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 354 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)