
शेयर बाजार में सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 78.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:05 बजे यह 3.23% की बढ़त के साथ 75 रुपये पर है।
खबर है कि बैंक के शेयरों में बड़ी मात्रा में बल्क सौदे हुए हैं। (शेयर मंथन, 13 जून 2014)