आरसीएफ (RCF) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 63.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:30 बजे यह 4.59% की मजबूती के साथ 62.65 रुपये पर है।

बाजार में ऐसी खबरें हैं कि आरसीएफ जल्द ही गेल इंडिया (Gail India) के साथ एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता करने जा रहा है। इस समझौते के तहत कंपनी उड़ीसा के तालचर में उर्वरक और केमिकल संयंत्र में निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2014)