
शेयर बाजार में टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 124.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:37 बजे यह 2.17% की बढ़त के साथ 122.50 रुपये पर है।
टेक्समैको ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (क्यूआईबी) के जरिये 330 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने 107 रुपये प्रति शेयर की दर से 2,80,37,383 शेयर आवंटित किये थे। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)