सेंसेक्स (Sensex) निचले स्तरों से सँभला, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी तेज

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत के बाद अच्छी वापसी और बढ़त के साथ बंद हुआ।

सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स लगभग सौ सवा सौ अंक तक नीचे चला गया था और इसके बाद यह लगभग 100 अंक के छोटे दायरे में अटक गया। मगर आखिरी घंटे में इसने तेजी का रुझान पकड़ा। अंत में यह 127 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 27,585 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 8250 के नीचे फिसलने के बाद सँभला और अंत में दिन के ऊपरी स्तर के पास 39 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 8,323 पर बंद हुआ। 

छोटे-मँझोले सूचकांक भी मजबूती के साथ बंद हुए। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.47% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 1.14% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.83% की मजबूती आयी। 

क्षेत्रवार देखें तो बीएसई के कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1.55% बढ़त दर्ज हुई। बीएसई एफएमसीजी में 1.42%, आईटी में 1.32%, टीईसीके सूचकांक में 0.91% और बैंकेक्स में 0.90% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर धातु (मेटल) सूचकांक में 1.68% और तेल-गैस सूचकांक में 1.19% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2015)