गुरुवार को डॉव जोंस (Dow Jones) में 260 अंक की उछाल

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में दो दिनों से चल रही गिरावट थम गयी और एक अच्छी मजबूती नजर आयी।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 260 अंक या 1.47% की उछाल के साथ 17,895 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 में 26 अंक या 1.26% की मजबूती आयी और यह 2,066 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 43 अंक या 0.89% ऊपर 4,893 पर आ गया।

खुदरा बिक्री के आँकड़े निराशाजनक रहने से यूरो की तुलना में डॉलर की मजबूती कम हुई, जिसका सकारात्मक असर शेयर बाजार पर हुआ। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने जो ताजा आँकड़े जारी किये हैं, उनके मुताबिक फरवरी में खुदरा बिक्री में 0.6% की गिरावट आयी, जबकि विश्लेषकों का अनुमान हल्की बढ़त दर्ज होने का था। लगातार तीसरे महीने यहाँ खुदरा बिक्री में कमी आयी है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2015)